
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ‘डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होने कहा कि 26 जून से 1 जुलाई तक आप अभियान चलाएगी। यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा।
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार बहुत ही खतरनाक कानून ला रही है, विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 में संशोधन करके दिन की बिजली का रेट अलग और रात की बिजली का रेट अलग होगा। उन्होने कहा कि देश की जनता के खिलाफ जो ये काला कानून लाया जा रहा है इसका AAP विरोध करती है इसको हम लागू नहीं होने देंगे।
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, मात्र 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन उत्तर प्रदेश की सरकार करती है। आज तक सरकार ने कोई नई बिजली की इकाई नहीं लगाई क्यों? सरकार का पूरा ध्यान तो झगड़ा कराओ, मारपीट कराओ, आपस में लड़ाओ और राज करो इसी में रहता है।
संजय सिंह ने कहा कि घरेलू बिजली 18.60%, प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में 17.67%, अस्थाई कनेक्शन पर 18.90%, भारी उद्योग पर 16.25%, लिफ्ट इरिगेशन पर 16.26%, कमर्शियल बिजली 11.55% महंगी होने जा रही है। और 100 यूनिट तक के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली 30% महंगी होने जा रही है।
संजय सिंह ने कहा कि योगी जी यहां बैठकर मीटिंग करते हैं कि 24 घंटे बिजली रहेगी जबकी शहरों में 12-12 घंटे बिजली कटौती हो रही है, गांव में बिजली लापता है। उन्होने कहा कि इसको खोजने का अभियान आम आदमी पार्टी कल 26 तारीख से लेकर 1 तारीख तक पूरे उत्तर प्रदेश में “बिजली खोजो अभियान” चलाएगी।
संजय सिंह ने अपील करते हुए कहा कि बिजली कटौती का वीडियो ट्विटर,फेसबुक,व्हाट्सएप मोबाइल न. 8382928009 पर भेजें। 2 जुलाई को बिजली कटौती और महँगी बिजली के ख़िलाफ़ सभी ज़िलों में निकलेगा “लालटेन जुलूस”।









