अखिलेश ने जफरयाब जिलानी को किया याद, श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो अर्पित की पुष्पांजलि

अखिलेश ने कहा कि जिलानी साहब समाजवादी विचारधारा के रास्ते पर चलते थे. वह हमारे परिवार के सदस्य की तरह थे. वह सौ फीसदी भरोसेमंद इंसान थे. हम लोगों ने अपने विश्वास पात्र को खो दिया है. हम सभी लोग उनकी याद में इकट्ठा हुए हैं. उनकी याद हमेशा आयेगी.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को मुमताज कालेज डालीगंज लखनऊ के मौलाना अली मियां नदवी हाल में वकील- ए-मिल्लत एवं पूर्व अपर महाधिवक्ता मरहूम जफरयाब जिलानी की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. अखिलेश यादव ने मरहूम जफरयाब जिलानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जिलानी साहब का कद बहुत बड़ा था. वह नेक इंसान थे. सामाजिक कार्यों में मदद करते थे. सभी के दुःख-दर्द में साथ देते थे.

अखिलेश ने कहा कि जिलानी साहब समाजवादी विचारधारा के रास्ते पर चलते थे. वह हमारे परिवार के सदस्य की तरह थे. वह सौ फीसदी भरोसेमंद इंसान थे. हम लोगों ने अपने विश्वास पात्र को खो दिया है. हम सभी लोग उनकी याद में इकट्ठा हुए हैं. उनकी याद हमेशा आयेगी.

उन्होंने कहा कि जिलानी साहब ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा और आपसी भाईचारा को मजबूत करने में लगाया. समाज के सभी वर्ग उनके प्रति विश्वास रखते थे. उन्होंने समाज को सही रास्ता दिखाने का काम किया. वह सेक्युलरिज्म के लिए प्रतिबद्ध थे. जिलानी साहब के प्रस्ताव पर उच्च शिक्षा के शिक्षकों के लिए समाजवादी सरकार में नियम बदला और पदोन्नति दी गयी.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने देश के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर दिया है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर आये सभी लोगों का स्वागत जिया जिलानी एडवोकेट और मसूद जिलानी ने तथा श्रद्धांजलि सभा का संचालन कमर आलम ने किया. वहीं नजम जिलानी ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button