
मनोरंजन डेस्क- कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का नया गाना रिलीज हो गया है. और पता है वो नया गाना कौन सा है.’पसूरी ‘
बीते दिनों सोशल मीडिया से लेकर रील्स तक में यहीं गाना हर तरफ छाया हुआ था. अब पसूरी गाने का नया वर्जन फिल्म में आया है.बता दें कि पसूरी पाकिस्तानी गाना है.
इस गाने को सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके के रिएक्शन मिल रहे है. वहीं सत्यप्रेम की कथा फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है. वैसे दर्शकों को कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आ रही है. लेकिन पसूरी गाने के रीमेक पर ट्रोलिंग शुरु हो गई है.
सोशल मीडिया पर कमेंट की बौछार हो रही है. लोगों का कहना है कि ये गाना किस भी तरीके से ओरिजिनल गाने के मुकाबले में कहीं नहीं टिकता है.
कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे है कि अली सेठी के गाने के आगे ये गाना कहीं भी नहीं टिकता है. रियल गाना रियल ही होता है.
पसूरी गाने के इंडियन वर्जन को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने मिलकर गाया है. रीमेक के लिरिक्स गुरप्रीत सैनी ने लिखे है. इस गाने के मेकर्स ने कई जगहों पर ओरिजिनल मेकर्स को भी गाने का क्रेडिट दिया है. इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है.








