
वाराणसी। ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व इस बार 29 जून गुरुवार को मनाया जाएगा। बकरीद के पर्व पर कुर्बानी के लिए देशभर के बकरा मंडी सज गए हैं। वाराणसी के बकरा मंडी में बकरीद के मौके पर आए एक खास बकरे की चर्चा पूरे पूर्वांचल में है। इस बकरे को कुदरत का करिश्मा बताया जा रहा है और इसे देखने के लिए लोग वाराणसी के आस-पास के जिलों से पहुंच रहे हैं। बरबरा नस्ल के इस बकरे की खास बात है, कि इसके पीठ की एक तरफ मुहम्मद और दूसरी तरफ अल्लाह लिखा हुआ है। इस बकरे की डिमांड बकरा मंडी में काफी ज्यादा है।

बकरे के मालिक ने 6 लाख रुपए रखा दाम, पालने वाले के लिए खास ऐलान…
कुर्बानी के खास पर्व पर वाराणसी के बेनियाबाग बकरा मंडी में आजमगढ़ के पी.कुमार बरबरा नस्ल के बकरे को लेकर वाराणसी में बिक्री के लिए पहुंचे हैं। मुहम्मद अल्लाह लिखे इस बकरे को देख हर कोई हैरान है और सभी की चाहत है कि वह इसे खरीदें। डिमांड को देख पी कुमार ने इस खास बकरे की क़ीमत 6 लाख रुपए रखी है और अब तक मंडी में इसकी कीमत 4 लाख रुपए तक लग चुके हैं।

6 लाख रुपए के इस बकरे को मालिक ने बेचने से इंकार कर दिया और कुर्बानी के लिए ले जाने वालों के लिए कीमत 6 लाख रुपए की डिमांड की। वहीं, बकरे के मालिक ने एक खास ऐलान किया जिसे सुन हर मुस्लिम समाज के लोग बकरा मालिक की सराहना कर रहे हैं। बकरे के मालिक पी.कुमार मंडी में खुला ऐलान किया है, कि यदि को इस बकरे को कुर्बानी की जगह पालने के लिए लेगा तो वह इस नायब बकरे को मात्र 3 लाख रुपए में ही दे देंगे।
बकरे के साथ तस्वीर लेने की लगी होड़, बकरा बना चर्चा का विषय…
वाराणसी के बकरा मंडी में मुहम्मद अल्लाह बकरे के साथ फोटो खींचने के लिए मंडी में आने वाले नवयुवकों की होड़ लगी हुई है। बकरा मंडी के संचालकों की माने तो इस बार सबसे महंगा मुहम्मद अल्लाह बकरा है। इससे पहले सबसे ज्यादा 80 हजार रुपए का बकरा मंडी में बिका है। ऐसे में यह बकरा वाराणसी के बकरा मंडी का सबसे महंगा बकरा है। गौरतलब है कि कुदरत के इस खास नायब बकरे को बकरीद के मौके पर लेने की चाहत सभी खरीदार को है, लेकिन यह बकरा इतना ज्यादा महंगा है, कि सभी इसे खरीद नहीं सकते।
रिपोर्ट : नीरज जायसवाल, वाराणसी









