लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में एक्स-रे फिल्म का स्टॉक खत्म, मोबाइल पर फोटो खींच डॉक्टर को दिखाने पर मजबूर तीमारदार

राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे एक्स-रे फिल्म का स्टॉक खत्म हो गया। जिसके बाद मजबूरन मरीजों को एक्स-रे की फोटो मोबाइल पर खींचकर डॉक्टर को दिखाने पड़ी।

राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे एक्स-रे फिल्म का स्टॉक खत्म हो गया। जिसके बाद मजबूरन मरीजों को एक्स-रे की फोटो मोबाइल पर खींचकर डॉक्टर को दिखाने पड़ी। ऐसे में मरीज और तीमारदार मोबाइल पर फोटो खींचकर डॉक्टर को दिखाने ले गए। जिसके बाद मरीजों ने इसपर नाराजगी भी जताई और परिसर में जमकर हंगामा काटा।

मरीजों और तीमारदारों का बढ़ता विरोध देखते हुए आनन् फानन में मामले की शिकायत अफसरों तक पहुंची तब एक्स-रे फिल्म मंगाई गई।

बता दें कि बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में हर दिन करीब पांच से छह हजार मरीज इलाज लिए आते हैं। जिसमें करीब 150 से अधिक मरीजों के एक्स-रे होते हैं। ऐसे में एक्स-रे फिल्म का स्टॉक खत्म होने से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने मोबाइल से कम्प्यूटर स्क्रीन से एक्स-रे की फोटो खींचने की सलाह दी। शिकायत के बाद दो बजे के मरीजों को एक्सरे फिल्म मिलना शुरू हो गयी।

Related Articles

Back to top button