
लखनऊ; ED के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के कारनामों की फाइल ईडी ने ही खोल दी. जिसके बाद शासन और प्रशासन दोनों की किरकिरी हो रही है. लखनऊ से मुंबई तक हड़कंप मचा हुआ है. ईडी वाले के घर ही ईडी की छापेमारी से भ्रष्ट अधिकारियों में भय का माहौल है.
बता दें कि 2008 बैच के IRS अधिकारी व ED के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत ने आय से 204% अधिक संपत्ति बना डाली. यह संपत्ति साल 2011-20 के दौरान बनाई गई. IRS अधिकारी सचिन सावंत ने 1 करोड़ 2 लाख रुपये कैश देकर फ्लैट खरीदा. यह फ्लैट उन्होंने खुद की बनाई कंपनी के नाम पर खरीदा था. साथ ही अपनी बनाई कंपनी का निदेशक सचिन सवांत के अपने पिता को बनाया. इसके अलावा महंगी BMW कार खरीदी. जिसकी जांच अब ईडी कर रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार ED ने सचिन के लखनऊ के साथ मुंबई आवास पर भी छापेमारी की है. सचिन सावंत का नाम डायमंड कंपनी की 500 करोड़ की हेराफेरी में शामिल था. यह कांड उन्होंने मुंबई में तैनाती के समय किया था. फिलहाल सावंत इस समय एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं.









