अनुबंधित शिक्षकों के लिए पंजाब सीएम भगवंत मान ने खोला खजाना, वेतन में किया जबरदस्त इजाफा !

पंजाब सरकार की भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को घोषणा की है कि अनुबंधित शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त इजाफा होगा.

अमृतसर; पंजाब सरकार की भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को घोषणा की है कि अब 6137 एजुकेशन वालंटियर्स का मानदेय 3,500 रुपये से बढ़कर 15 हजार रुपये किया जाएगा. साथ ही सूबे में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों को अब नियमित किया जाएगा.

साथ ही पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एजुकेशन गारंटी स्कीम में काम कर रहे लोगों के वेतन में बढ़ोत्तरी की जाएगी. इस स्कीम के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों को अब तक र6 हजार मिल रहे थे, अब इन्हें र18 हजार का वेतन दिया जाएगा.

वहीं, एमए और बीएड करने वाले शिक्षकों को 23 हजार 500 रुपये का वेतन दिया जाएगा. इन शिक्षकों को अभी तक र11 हजार का वेतन मिल रहा था. साथ ही आईईवी वालंटियर्स को र5,500 की जगह पर र15,000 किया गया है. यह अधिसूचना आने वाले दिनों में जारी कर दी जाएगी. इन सभी कर्मचारियों की सेवा 58 साल की उम्र तक के लिए होगी.

सीएम भगवंत मान ने कहा कि इन सभी कर्मचारियों के छुट्टी के पैसे सरकार नहीं काटेगी. साथ ही सीएम मान ने कहा कि शिक्षकों व अन्य कर्मियों को नौकरी नियमित करने के लिए जो धरने देने पड़ते थे, वह अब नहीं देना पड़ेगा. बकौल, सीएम भगवंत मान, गर्मियों की छुट्टियों के बाद इन सभी लोगों को तुरंत नियुक्ति दे दी जाएगी. उन्होंने कहा भले ही इस काम में देरी हो जाए लेकिन हमारी नीयत में कोई खोट नहीं है.

Related Articles

Back to top button