
मनोरंजन डेस्क- पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र और देओल परिवार काफी ज्यादा लाइमलाइट में है.और हो भी क्यों न. बीते दिनों धर्मेंद्र के पोती की शादी जो हुई है. यानी की सनी देओल के बेटे करण ने शादी रचाई.पूरे देओल परिवार में खुशियों का माहौल दिखाई दिया था.पूरे परिवार शादी के लिए इकट्ठा हुआ था. रोज नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही थी. सनी देओल समेत परिवार के लोगों ने हल्दी और संगीत की रस्मों में खूब चार-चांद लगाया. कई डांस वीडियो भी सामने आए थे.
वहीं धर्मेंद्र ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट को शेयर किया. इंस्टा पर शेयर की गई तस्वीर में धर्मेंद्र अपनी बेटी के साथ ईशा के साथ स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे है.
तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा कि ईशा,अहाना,हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं. और दिल से सभी का सम्मान करता हू.
उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आप लोगों से पर्सनली बात कर सकता था. लेकिन….
हालांकि इस पोस्ट को लिखने का धर्मेंद्र ने कारण नहीं बताया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले जब करण देओल की शादी हुई थी.तो इस शादी में धर्मेंद्र शामिल हुए थे.पर हेमा मालिनी कहीं भी दिखाई नहीं दी थी. इस वजह से लोगों ने कई तरीके के सवाल भी उठाए थे. शादी और रिसेप्शन पार्टी में पूरा देओल परिवार मौजूद था लेकिन हेमा मालिनी और ईशा,अहाना कहीं भी दिखाई नहीं दी थी.
वहीं धर्मेंद्र 87 साल की उम्र में इंडस्ट्री में एक्टिव है. वहीं धर्मेंद्र के आने वाली फिल्म की बात करें तो वो करण जौहर की डायरेक्ट की हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में भी दिखाई देंगे.








