
मनोरंजन डेस्क- अभिनेता सोनू सूद इन दिनों शिमला के पहाड़ों पर पहुचें है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है ,जिसमे सोनू सूद पहाड़ो के किनारे लगे एक स्ट्रीट फूड शॅाप के मालिक सोनू से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सूद ने 10 साल से लगा रहे स्ट्रीट शॅाप के ओनर सोनू को चाय पिलाया । साथ ही सोनू के जज्बे की तारीफ भी की।
पहाड़ के स्ट्रीट वेंडर सोनू की सोनू सूद ने काफी तारीफ कर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही शॅाप पर बेच रहे दूसरे समानों की भी तारीफ की ,वीडियो में सोनू स्ट्रीट वेंडर के परिवार का भी हालचाल लेते नजर आ रहे हैं और उन्हें यहाँ पहाड़ो पर बुलाकर घुमाने की बात कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सोनू की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, उन्होनें इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है जब सोनू सोनू से मिलता हैं तो मल्टीनेशनल बिजनेस की बाते चालू हो जाती हैं,फैन्स भी सूद की इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।








