
उत्तर प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है। बड़े-बड़े अफसरों से लेकर छोटे-छोटे कर्मचारियों तक के तबादले किए जा रहे हैं। इन तबादलों में बड़ी संख्या में गड़बड़ी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी निरीक्षकों के तबादले में बड़ा खेल हुआ है।
आबकारी निरीक्षकों के तबादले में बड़ा खेल सामने आया है। आबकारी निरीक्षकों के तबादले को ऑनलाइन अप्लाई कराया गया और ऑफलाइन तबादले कर दिए गए। भ्रष्टाचारियों और दागियों को अहम तैनाती दे दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 IAS अफसरों और सिंडिकेट ने मिलकर तबादलों की लिस्ट बनाई।
मानव संपदा पोर्टल के बहाने तबादले में बड़ी मनमानी की घटना सामने आई है। मेरिट का दिखावा कर दागियों, चहेतों को तबादलें में इनाम दिया गया है। 125 आबकारी निरीक्षकों में 35 दागी हैं, चार्जशीट होने के बावजूद कई निरीक्षकों को अहम तैनाती दी गई है।









