
पंजाब की भगवंत मान सरकार जनता के हित को लेकर अपने फैसलों के लिए आज कल सुर्खियों में हैं. चाहें पंजाब की शिक्षा व्यवस्था हो, रोजगार का मुद्दा हो या कानून व्यवस्था, आम आदमी पार्टी की नेतृत्व वाली भगवंत मान सरकार इन सभी क्षेत्रों में दमदार परफॉरमेंस के साथ काम कर रही है. शानदार कामों की इन्हीं कड़ी में शनिवार को मान सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया.
पंजाब की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए मान सरकार ने प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करके दी है. शनिवार को किये गए अपने एक ट्वीट में भगवंत मान ने लिखा है, “खुशखबरी..पंजाब सरकार पंजाब में एक प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदने जा रही है. नीअत साफ हो तो सभ कुछ हो सकता है..इंक़लाब ज़िंदाबाद”
बता दें कि पंजाब में लगभग हर साल ऊर्जा मांग अधिकतम मांग स्तर को पार कर जाती है. अभी पिछले साल पंजाब में बिजली की मांग 30 जून को 14,000 मेगावाट का आंकड़ा पार कर गई थी. तब पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने रिकॉर्ड 3,102 लाख यूनिट की आपूर्ति की थी, जब अधिकतम मांग 13,267 मेगावाट थी. बहरहाल, पंजाब सरकार का ये फैसला राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिहाज से मील का पत्थर माना जा रहा है.









