यूपी में अब तक 69 माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 5 हजार करोड़ का साम्राज्य ध्वस्त

यूपी के 69 माफियाओं का 5000 करोड़ का साम्राज्य ध्वस्त कर दिया है. वहीं मुठभेड़ में 16 माफिया और उनके साथी मारे गए हैं. अवैध गतिविधियों में संलिप्त 346 शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त हुए हैं.

लखनऊ; योगी सरकार ने प्रदेश के 69 माफियाओं का 5000 करोड़ का साम्राज्य ध्वस्त कर दिया है. वहीं मुठभेड़ में 16 माफिया और उनके साथी मारे गए हैं. अवैध गतिविधियों में संलिप्त 346 शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त हुए हैं. यह आंकड़ा बीते साढ़े चार साल के हैं.

जारी आंकड़ों के अनुसार बीते साढ़े चार साल में माफियाओं की 3,516 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया गया है व अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. इसके अलावा टेंडर, अवैध व्यवसाय आदि से होने वाले 1424 करोड़ रुपये का कारोबार को बंद कराया जा चुका है. सीएम योगी के सख्त रवैया के चलते यूपी की कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है.

प्रदेश में विशेष अधियान चलाकर माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही माफियाओं की आर्थिक रूप से कमर तोड़ी जा सके इसको लेकर पुलिस को सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button