
मनोरंजन डेस्क– भूल भुलैया-2 में अपनी हिट अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले कार्तिक और कियारा की नई फिल्म सत्यप्रेम की कथा सिनेमाघरों में आ चुकी है. रिलीज के बाद फिल्म अपने पहले दिन के कलेक्शन में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे दिन बीता दोनों कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल कर ली.वीकेंड पर मानों फिल्म ने कमाल ही कर दिया हो.फिल्म ने वीकेंड पर दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाबी तो हासिल ही कर ली. साथ ही फिल्म ने बंपर कमाई भी कर ली.
फिल्म ने अपने तीसरे दिन में डबल कमाई की. अभी फिल्म की कमाई करीब 26 करोड़ के पार रही है. माना जा रहा है कि फिल्म अपने आने वाले हफ्तों में और ज्यादा कमाई कर लेगी. फिल्म को लगातार छुट्टी वाले दिन का लाभ मिल रहा है. और अनुमान है कि आज भी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक लव स्टोरी है. फिल्म में कार्तिक और कियारा रोमांस करते हुए नजर आ रहे है. फिल्म में प्यार के साथ-साथ कॉमेडी को भी दिखाया गया है. फिल्म एक अच्छा मैसेज देती है.
फिल्म में लोगों को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ-साथ सुप्रिया और गजराज भी एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे है. इसके अलावा राजपाल भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते हुए दिखाई दे रहे है.








