रणबीर की ‘एनिमल’ के लिए करना होगा और इंतजार, आगे बढ़ गई फिल्म की रिलीज डेट

बता दें कि अगर ये फिल्म अगस्त के महीने में रिलीज होती तो इसकी टक्कर सनी देओल की गदर-2 और अक्षय कुमार की OMG-2 से होती.

मनोरंजन डेस्क- रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ का दर्शक काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.लेकिन अब दर्शकों का ये इंतजार और ज्यादा लंबा हो सकता है. बड़े पर्दे पर रणबीर को एक्शन सीन करते हुए देखने के लिए थोड़ा और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा.

दरअसल, फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर नई अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले ये फिल्म अगस्त के महीने में आने वाली थी. लेकिन अभी फिल्म की नई रिलीज डेट क्या है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

बता दें कि अगर ये फिल्म अगस्त के महीने में रिलीज होती तो इसकी टक्कर सनी देओल की गदर-2 और अक्षय कुमार की OMG-2 से होती.क्योंकि ये दोनों ही फिल्में स्वतंत्रता के दिवस के मौके पर रिलीज होने है.

फिल्म का टीजर
बता दें कि ‘एनिमल’ के टीजर को जून के महीने में रिलीज किया गया था.टीजर में फिल्म भरपूर एक्शन से भरी हुई दिखाई दे रही थी.फिल्म में कुल्हाड़ी के साथ रणबीर कपूर दिखाई दिए थे. कुल्हाड़ी के साथ रणबीर मुखौटा पहने हुए लोगों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे थे.
वहीं रणबीर के हालिया काम की बात करें तो ‘तू झुठी मैं मक्कार’ फिल्म में रणबीर,श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे.इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी.

Related Articles

Back to top button