मदरसों, परिषदीय व एडेड विद्यालयों में होगी जांच, डीआईओएस व बीएसए को दिया गया निर्देश

इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सभी परिषदीय विद्यालयों, मदरसों व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का निरीक्षण करें।

मदरसों, परिषदीय व एडेड विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की जांच होगी। पांच से 31 जुलाई के बीच अधिकारी निरीक्षण करेंगे। सभी डीआईओएस व बीएसए को निर्देश दिया गया है।

बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सत्र 2023-24 की शुरुआत के साथ ही विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सभी परिषदीय विद्यालयों, मदरसों व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का निरीक्षण करें।

अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वहां बच्चों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जांच करें। सभी डीआईओएस व बीएसए को निर्देश दिया गया है कि वे योजनाबद्ध तरीके से पांच से 31 जुलाई के बीच सभी विद्यालयों व शत-प्रतिशत निरीक्षण करें।

Related Articles

Back to top button