पूर्वांचल की तरफ कूच करेंगे पीएम मोदी, 2024 में फतह हासिल करने के लिए बीजेपी तैयार

इस प्लानिंग के तहत अब पीएम मोदी खुद पूर्वांचल की तरफ कूच करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी सावन के पहले सप्ताह 7 जुलाई को दो दिवसीय काशी दौरे पर जाएंगे.

वाराणसी– देश की सियासत हो…या फिर प्रदेश की सियासत दोनों ही जगहों पर पूर्वांचल की सीटें अहम मायनें रखती है.राजनीतिक गलियारों में पूर्वांचल के बड़े-बड़े दिग्गज नेता है.जिन्होंने अपने काम से एक अलग ही पहचान बनाई है. वहीं मिशन 24 में पूर्वांचल की सीटों को साधने के लिए बीजेपी पार्टी ने अपनी मेगा प्लानिंग तैयार कर ली है.

कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

इस प्लानिंग के तहत अब पीएम मोदी खुद पूर्वांचल की तरफ कूच करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी सावन के पहले सप्ताह 7 जुलाई को दो दिवसीय काशी दौरे पर जाएंगे. यहां काशी वासियों को पीएम मोदी करोड़ों की सौगात देते हुए 2024 लोकसभा के लिए जनसभा करके चुनावी बिगुल फूकेंगे. पीएम मोदी यहां पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और जीत का चुनावी मंत्र देंगे.

वहीं पीएम के आगमन की जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बता दें कि पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर,कुशीनगर के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे. अपनी ऐतिहासिक काशी यात्रा के साथ-साथ जनसभा करते हुए पीएम मोदी जनकल्याणकारी योजना का लाभ भी लाभार्थियों को देंगे.

कुशीनगर को भगवान बुद्ध की नगरी माना जाता है.यहां विकास की सौगात देने के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र काशी में लोगों के बीच जाएंगे. पीएम मोदी की पूर्वांचल को साधने की कावयद काशी में जाकर रुक जाएंगी.पीएम की ये यात्रा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जा रही है.सियासी एंगल से भी ये तीन शहरों के दौरे काफी ज्यादा अहम है.

इसी के साथ जानकारी मिली है कि पीएम मोदी के साथ-साथ आरएसएस प्रमुख भी मोहन भागवत भी 5 दिनों के लिए पूर्वांचल में ही रहेंगे.

पीएम के कार्यक्रमों की बात करें तो वाराणसी में आवास योजना के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.रेलवे,एनएचएआई की राज्यस्तरीय परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग,पर्यटन,बुनियादी सुविधाएं,स्मार्ट सिटी से जुड़ी परियोजनाएं शामिल है. वहीं गोरखपुर में पीएम मोदी गीता प्रेस भी जाएंगे.हाल ही में मिले गांधी शांति पुरस्कार के बाद से गीता प्रेस चर्चा में है.इस मामले में भी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा था.

अब 24 की चुनावी बिसात में कामयाबी हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश की सीट कई मायनों में खास है.लोकसभा में यूपी की 80 सीटों पर प्लस प्वॉइंट के साथ जीतने के लिए बीजेपी अपने लाव-लश्कर के साथ तैयार है.

Related Articles

Back to top button