पहाड़ी इलाकों में बारिश : सड़कों तक आया मलबा, जगह-जगह लैंडस्लाइड

पिछले 48 घंटे से हल्द्वानी के कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश जारी है. बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हुआ.

हल्द्वानी- पहाड़ी इलाका हो या फिर मैदानी इलाका हर तरफ झमाझम बारिश जारी है. देश में मानसून दस्तक दे चुका है.मानसूनी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दे दी है.साथ ही साथ सड़कों पर जमे बारिश के पानी ने लोगों के मुसीबत खड़ी कर दी है. जगह-जगह सड़कों पर जमे बारिश के पानी की वजह से गाड़ियों का आवागमन कम हो गया है.

वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें तो वहां पर भी मौसम का मिजाज कुछ इसी तरीके का है. पिछले 48 घंटे से हल्द्वानी के कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश जारी है. बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हुआ है.जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं.

पिथौरागढ़ जिले से लेकर नैनीताल तक लगातार बारिश जारी है.कई जगह बारिश के चलते मलबा सड़क तक आ गया है.आलम ये है कि लोगों को बारिश ने मुसीबत में डाल दिया है. सड़कों पर मलबा जमने की वजह से लोगों को बड़ी कठिनाई हुई.

Related Articles

Back to top button