सोनेलाल पटेल की जयंती पर अमित शाह समेत कई दिग्गज हुए शामिल, कृष्णा पटेल ने लगाए कई आरोप

कृष्णा पटेल ने कहा कि सोनेलाल पटेल के मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए.राजधानी लखनऊ में बड़े-बड़े देश के नेता मौजूद हैं

लखनऊ- सोनेलाल पटेल की जयंती पर अपना दल कमेंरा वादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बयान दिया है. कृष्णा पटेल ने कहा कि सोनेलाल पटेल के मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए.राजधानी लखनऊ में बड़े-बड़े देश के नेता मौजूद हैं तो सीबीआई जांच हो,उनकी मौत का कारण पता चले.सोनेलाल पटेल का असली वारिस कौन है यह सब जानते हैं.मैं अभी उनकी अर्धांगिनी के रूप में जीवित हूं.उनके नाम का इस्तेमाल करके लोग बड़े पदों पर पहुंचे हैं.

इसके अलावा सोनेलाल पटेल की बड़ी बेटी पारुल पटेल का बयान सामने आया है.भारत समाचार से बातचीत के दौरान पारुल पटेल ने कहा कि पिताजी की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए.मेरी बहन ने उनके नाम का इस्तेमाल किया और बड़े पद पर पहुंची हैं.उन्हें सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए.समाज को जोड़ने का काम हम लोग लगातार कर रहे हैं.

बता दें कि अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की आज जयंती है. लेकिन, उनके जयंती पर दोनों बेटियों के बीच राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई जारी है. बेटी व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पिता सोनेलाल पटेल की जयंती ‘जन स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मना रहीं हैं. वहीं, दूसरी बेटी पल्लवी पटेल लोहिया सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यानाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले सहित अन्य लोगों का भी का मंच पर स्वागत किया गया.

Related Articles

Back to top button