सोनेलाल की जयंती पर बोलीं अनुप्रिया पटेल, ‘विपक्ष के पास न कोई नेता है न कोई नीति’…

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सहयोगी दल के हर मुद्दे पर सीएम बात सुनते हैं. कार्यक्रम में आने पर सभी का आभार है.सीएम योगी ने यूपी को बुलंदियों पर पहुंचाया है.

लखनऊ- अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की आज जयंती है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पिता सोनेलाल पटेल की जयंती ‘जन स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मना रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यानाथ समेत कई नेता शामिल हुए.वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कई बातें कही.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन के शुरुआत में डॉ सोनेलाल पटेल जी को नमन किया.अनुप्रिया ने कहा कि उनके संघर्ष को हम आगे बढ़ा रहे है. सीएम योगी हर मुद्दे पर तत्परता दिखाते हैं.

सीएम योगी को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सहयोगी दल के हर मुद्दे पर सीएम बात सुनते हैं. कार्यक्रम में आने पर सभी का आभार है.सीएम योगी ने यूपी को बुलंदियों पर पहुंचाया है. अपना दल का बीजेपी के साथ गठबंधन रहेगा.सबसे ज़्यादा लम्बा चलने वाला गठबंधन है.

इसी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर अनुप्रिया ने कहा कि 2024 चुनाव के लिए हमे 24 घंटे काम करना है.हमें संकल्प लेना है 2024 में विजय पताका लहरानी है.आज विपक्ष सामाजिक न्याय का ढिंढोरा पीट रहा है.विपक्ष के पास न कोई नेता है न कोई नीति है.

Related Articles

Back to top button