हाईजिया ग्रुप पर ED की कार्रवाई हुई तेज, संदेह के घेरे में एक IAS अधिकारी 

हाईजिया ग्रुप पर ED की कार्रवाई और तेज हुई है. घोटाले में एक आईएएस की भूमिका भी संदेह में है.

लखनऊ- छात्रवृत्ति घोटाला मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. हाईजिया ग्रुप पर ED की कार्रवाई और तेज हुई है. घोटाले में एक आईएएस की भूमिका भी संदेह में है.

बता दें कि ये IAS अफसर लखनऊ में जिलाधिकारी रह चुके हैं. सूत्रों के अनुसार एक आरोपी के मोबाइल से सबूत मिले हैं. काफी बड़ी रकम के लेन देन के प्रमाण मिले हैं.


ये IAS अधिकारी अभी शासन में सचिव पद पर हैं.हाईजिया ग्रुप द्वारा 200 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है. लकी जाफरी पूरे घोटाले में किंग पिन की भूमिका में है.

हाईजिया के संचालकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल है. संचालकों, कर्मचारी के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल. हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.जिनके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे वो गिरफ्तार होंगे
हाईजिया ग्रुप के संचालक-कर्मचारी अरेस्ट हुए थे.

Related Articles

Back to top button