चुनाव से पहले सियासत में फेरबदल का सिलसिला चलता रहता है। अपने सुविधा एक अनुसार एक पार्टी से नेता दूसरी पार्टी को ज्वाइन करते है। इसी बीच लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी में बड़ी फूट पड़ी है। सपा के कई मौजूदा विधायक हमारे संपर्क में है। वही महाराष्ट्र की सियासत का उदाहरण देते हुए राजभर ने कहा वहां के जैसे हालात यहां भी होने वाली है।
वही ओपी राजभर के इस बयान पर पलटवार करते हुए सपा नेता सुनील सिंह साजन ने कहा ओपी राजभर सम्मानित नेता हैं, समाजवादी पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया लेकिन आज उसी भाजपा में एंट्री के लिए लगे हैं जहां कोई उन्हें पूछ तक नहीं रहा है! जब बसपा से नाराज़ हुए थे तब भी दावा कई विधायकों के साथ होने का था पर वो कहाँ गये भाजपा आज तक नहीं खोज पाई। अब सपा पे वही दाँव खेल रहे हैं, लेकिन मिलेगा कुछ नहीं।

मीडिया में बने रहने के लिए राजभर करते है उटपटांग बयानबाजी- स्वामी प्रसाद मौर्या
समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने ओपी राजभर पर बड़ा हमला बोला है। भारत समाचार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजभर की बात कोई गंभीरता से नहीं लेता सिर्फ वह मीडिया में बने रहने के लिए उटपटांग बयानबाजी करते हैं। सपा को उनकी सलाह की जरूरत नहीं है और न ही वह इतने बड़े सलाहकार है कि सपा को सलाह दे।









