
बॉलीवुड अभिनेत्री निया शर्मा ने अपने लेटेस्ट सेक्सी वीडियो से इंस्टाग्राम का पारा हाई कर दिया हैं. इन दिनों निया अमेरिका में छुट्टियां मना रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सांझा किया है. जिसमें वो कट-आउट नेक के साथ एक बहुत ही एटरेक्टिव सफेद मोनोकिनी में अपनी टोंड बॉडी फ्लांट कर रहीं हैं.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक हॉट वीडियो और कई मिरर सेल्फी शेयर किया है. सफेद स्विमसूट में निया बेहद हॉट लग रही हैं. यह सूट उनके ऑवर ग्लास फिगर पर बेहद जंच रहा है. उन्होंने अपने सेक्सी स्विमवियर को डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर किया.
निया शर्मा पिछले महीने अपनी मां उषा के साथ यूएसए के लिए रवाना हुई थीं. एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी यात्रा की तमाम तस्वीरें सांझा कर रही हैं. इससे पहले, निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर हॉट पिंक बिकिनी पहनकर अपनी टोन्ड बॉडी दिखाते हुए सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया था.
निया शर्मा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में काली- एक अग्निपरीक्षा से डेब्यू किया था. बाद में, उन्होंने शो ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ में जबर्दस्त एक्टिंग की. उन्होंने बहुचर्चित सीरीयल ‘जमाई राजा’ में रवि दुबे के साथ एक्टिंग करके काफी लोकप्रियता हासिल की. निया, बॉक्स क्रिकेट लीग और खतरों के खिलाड़ी 8 सहित कई रियलिटी शो में भी दिखाई दीं. हाल ही में, उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 में अपने दमदार परफार्मेंस से दर्शकों को का मन मोह लिया.









