
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इस हत्याकांड में सोमवार को न्यायिक आयोग की टीम कई लोगों से पूछताछ कर लखनऊ वापस आ गई है. जांच टीम ने इस मामले में कई लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं.
बता दें कि 16 अप्रैल की शाम 10:30 के आसपास पुलिस सुरक्षा में माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की 3 युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद योगी सरकार ने जांच के लिए एक SIT टीम की घोषणा की थी. SIT टीम डबल मर्डर की जांच पड़ताल कर रही थी. इसके अलावा इस हत्याकांड में एक न्यायिक आयोग की जांच टीम की घोषणा की गई थी.
इस हत्याकांड में रविवार को न्यायिक आयोग की 5 सदस्सीय टीम प्रयागराज पहुंची थी. रविवार को न्यायिक आयोग की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सोमवार को प्रयागराज सर्किट हाउस पहुंची. सर्किट हाउस में न्यायिक आयोग की टीम ने अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच कर रही SIT टीम से पूछताछ की. इस दौरान न्यायिक आयोग की टीम ने की कई अन्य लोगों से भी इस हत्याकांड के बारे में पूछताछ की. 2 दिन रुकने के बाद न्यायिक आयोग की टीम सोमवार को लखनऊ रवाना हो गई.









