सपा महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- मायावती भाजपा की ‘B’ टीम है…

शिवपाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. शिवपाल ने कहा कि मायावती भाजपा की 'B' टीम है.बीजेपी से मायावती डरती हैं.

लखनऊ- 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. लगातार समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपना दमखम दिखाने में लगे हुए है.

इसी बीच सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. शिवपाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. शिवपाल ने कहा कि मायावती भाजपा की ‘B’ टीम है. बीजेपी से मायावती डरती हैं.

आगे उन्होंने ये भी कहा कि एक बार हम लोग BSP को तोड़ चुके है. जरूरत पड़ी तो दोबारा भी तोड़ेंगे. सभी विपक्षी दल एक होकर चुनाव लड़ेंगे. राजभर और संजय निषाद बहुत हल्के लोग है. राजभर-संजय निषाद की बात का कोई भरोसा नहीं है. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब शिवपाल ने अपने विरोधियों पर हमला बोला है. इससे पहले भी वो मायावती,ओपी राजभर और संजय निषाद पर हमला बोल चुके है.

Related Articles

Back to top button