
दिल्ली; एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद चाचा-भजीते के बीच सियासी लड़ाई जारी है. इसी क्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने अपने दिल्ली आवास पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. शरद पवार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ बैठक करने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे.
#WATCH मुंबई: NCP प्रमुख शरद पवार दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए अपने आवास सिल्वर ओक से रवाना हुए। pic.twitter.com/t9p12jsJWM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
गौरतलब है कि एनसीपी में अब दो गुट हो गए हैं. एक गुट के अगुआकार शरद पवार और दूसरे गुट के अगुआकार अजित पवार हैं. तक दोनों गुटों ने अपनी ताकत दिखाई थी. जिसमें भतीजे अजित पवार चाचा शरद पवार पर भारी दिखे थे. अजित गुट की बैठक में जहां 35 विधायक शामिल हुए थे वहीं शरद पवार के बुलावे पर महज 11 विधायक ही आए थे.
अजित पवार के एनसीपी पर दावा ठोकने के बाद अब शरद पवार सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में वह आज दिल्ली पहुंचे हैं और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा की अजित पावर का अगला कदम क्या होगा?








