सीएम शिवराज सिंह ने पेशाबकांड पीड़ित के धोए पैर.. तो भड़कीं मायावती, कहा- यह नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति

एमपी सीएम शिवराज सिंह ने सीधी के पेशाबकांड पीड़ित दशरत रावत के पैर धोए थे. इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन पर निशाना साधा है और पैर धोने की घटना को चुनावी नाटक करार दिया है.

लखनऊ; आज गुरुवार को एमपी सीएम शिवराज सिंह ने सीधी के पेशाबकांड पीड़ित दशरत रावत के पैर धोए थे. इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि सीधी ज़िले के पेशाबकाण्ड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है. ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित?

मायावती ने निशाना साधते हुए कहा कि चूँकि मध्यप्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक है. किन्तु पूरे राज्य (मध्य प्रदेश) में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है. उसका हिसाब जनता जरूर ही मांगेगी.

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पेशाबकांड पीड़ित दशरथ रावत को अपने आवास पर बुलाकर उसके पैरों को धोया था. साथ ही सीएम शिवराज ने पीड़ित को चंदन टीका लगाकर और उसको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसी मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब पलटवार किया है.

Related Articles

Back to top button