डर के साए में पं. बंगाल में हो रहा पंचायत चुनाव का मतदान, 1.35 लाख केंद्रीय बल के जवान तैनात

शनिवार को प्रदेश की कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद की सीटों के लिए भी मतदान की प्रक्रिया जारी है. चुनाव को लेकर प्रदेश भर में कई जगह हुई हिंसा को देखते हुए केंद्रीय. बल के 1.35 लाख जवान तैनात हैं.

प. बंगाल/ कोलकाता; आज शनिवार को प्रदेश की कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद की सीटों के लिए भी मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. गौरतलब है कि 8 जून को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही प्रदेश भर में दंगा, बमबाजी, हत्या की घटनाएं सामने आई हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मतदान से पहले पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा हुई है. इस हिंसा में कई लोगों ने अपनी जान भी गवांई है. सूचना के अनुसार कूचबिहार जिले में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के चाचा की गोली मारकर हत्या हुई है. वहीं, इसी जिले के रामपुर में टीएमसी के बूथ समिति अध्यक्ष को दहशतगर्दों ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. फलीमारी में बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर हिंसा, आगजनी व मारपीट की खबरें आ रही हैं.

पंचायत चुनाव के दौरान प्रदेश में हिंसा की आशंका बीजेपी ने पहले ही जताई थी. इसीलिए मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए भाजपा ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने ममता सरकार को केंद्रीय बलों की तैनाती करने के आदेश दिए थे. हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट रूख किया था लेकिन वहां से याचिका को खारिज कर दिया गया.

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशानुसार पश्चिम बंगाल में 1.35 केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा एजेंसिया किसी भी हिंसा को लेकर अलर्ट हैं. सूबे के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी हातालों पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही उन्होंने कई मतदान केंद्रों का दौरा भी किया है. बता दें कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से…. अबतक 18 लोगों ने हिंसा की वजह से जान गवाई है.

Related Articles

Back to top button