
नई दिल्ली; लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती आज दिल्ली पहुंचीं हैं. यह वह हरियाणा व पंजाब से आए बसपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और जरूरी दिशा निर्देश देंगी. इसके पूर्व भी मायावती विभिन्न प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना चुकी हैं.
लोकसभा चुनाव के अलावा इसी साल के अंत में होने वाले 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव को भी बसपा मजबूती से लड़ेगी. राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को दी है.
अगर इन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बसपा बेहतर प्रदर्शन करती है तो लोकसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा. साथ ही आकाश आनंद का भी पार्टी में कद बढ़ेगा. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्य राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलांगना और मिजोरम में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसमें से मिजोरम छोड़कर बसपा सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.









