सपा-आरएलडी गठबंधन पर संकट, रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश से कर दी ये मांग!

रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने आगामी 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर अपना दावा ठोंका है. उन्होंने कहा कि आरएलडी को गठबंधन में 12 सीटें चाहिए. आरएलडी 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा जनाधार बड़ा है, अब 12 लोकसभा से कम सीटों पर काम नहीं चलेगा.

2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से तमाम सियासी दलों ने अब अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. एक तरफ बीजेपी लगातार लोगों के बीच जा रही है. साथ ही छोटे दलों को एनडीए का हिस्सा बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वहीं यूपी में सपा-रालोद गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. इस बात अंदाजा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के बयान से लगाया जा सकता है.

शनिवार को आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सपा-रालोद गठबंधन पर सवाल उठा दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सपा के साथ मिलकर लड़ने से आरएलडी को खासा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि सपा के साथ मिलकर लड़े और हमारी मान्यता चली गई. रामाशीष राय ने इसके पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने कम सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिस वजह से हमारी मान्यता चली गई.

आरएलडी ने ठोंका बड़ा दावा

रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने आगामी 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर अपना दावा ठोंका है. उन्होंने कहा कि आरएलडी को गठबंधन में 12 सीटें चाहिए. आरएलडी 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा जनाधार बड़ा है, अब 12 लोकसभा से कम सीटों पर काम नहीं चलेगा.

सपा-रालोद गठबंधन का चल रहा नाजुक दौर

आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के बयान से यह साफ है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों के दौरान एक समय दोनों दलों का गठबंधन टूटने की नौबत आ गई थी. तब भी इसके पीछे की वजह टिकट बंटवारा ही था. एक बार फिर आरएलडी का 12 लोकसभा सीटों पर दावा क्या सपा को मंजूर होगा यह देखने वाली बात होगी. बहरहाल, यह तो स्पष्ट है कि सपा-आरएलडी गठबंधन अब तक के अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है.

Related Articles

Back to top button