
ज्योती मौर्य प्रकरण के बाद रोज उससे मिलते जुलते हुए कई मामले सामने आ रहे हैं। अमेठी से एसडीएम ज्योति मौर्य पार्ट टू जैसा मामला सामने आया है। अब एक युवक पत्नी को नर्स बनाने के बाद उससे हाथ धो बैठा। यहां पर शादी के बाद युवक ने पत्नी को पढ़ा लिखाकर नर्स बनाया। नर्स बनने के बाद युवक की पत्नी को अमेठी सैनिक स्कूल में मिली नौकरी। नौकरी मिलने के बाद पति और परिवार से पत्नी संबंध तोड़ा दिया। पति न्याय के लिए दर्जनों बार अमेठी के अधिकारियों के चक्कर लगा चुका।
पूरा मामला अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक प्रतिष्ठित स्कूल में कार्यरत महिला नर्सिंग स्टॉफ का है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला है पीड़ित पति सुशील मिश्रा ने स्कूल में तैनात एक अन्य शिक्षक पर अवैध संबंध का आरोप लगाया है। 2013 में दोनों का विवाह हुआ था और दोनों के 5 साल की एक बेटी भी है।
दोनों की 2013 में शादी हुई जिसके बाद सुशील ने अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और उसकी नौकरी प्रतिष्ठित स्कूल में लग गई और स्कूल में ही बने आवासीय परिसर में वह रहती भी है। पति ने बताया कि यह मामला उसको तब पता चला जब वह फरवरी 2021 में पत्नी से मिलने स्कूल पहुंचा था। जिसके बाद यह विवाद इतना बढ़ा कि मामला मध्य प्रदेश स्थित कुटुंब न्यायालय में पहुंच गया। पती ने कई साक्ष्य देते हुए एसपी से पूरे मामले की जांच करा न्याय की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी तरफ सुशील की पत्नी ने अपने उपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है।









