
चंदौली-चंदौली जिले के एसओजी, सर्विलांस और बबुरी थाने की पुलिस ने पांडेयपुर कस्बा के समीप जांच के दौरान एक कार्गो कंटेनर को जब्त कर लिया है. कंटेनर से 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.जिसकी कीमत 2.18 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.पुलिस के द्वारा मौके से एक तस्कर भी दबोचा गया है. डीआईजी और एसपी ने पुलिस टीम को 50 हजार रूपये इनाम देने का घोषणा किया है.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शराब तस्करी को रोकने के लिए सर्विलांस, एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया है. इसी क्रम में संयुक्त टीम पांडेयपुर के समीप वाहनों की जांच में जुटी थी. इसी दौरान टीम ने एक कार्गो वाले ट्रेलर को जांच के लिए रोक लिया. जांच के दौरान कंटेनर के अंदर पंजाब प्रांत निर्मित 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत 2.18 करोड़ के आसपास है.बताया कि पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय शराब तस्कर को मौके से दबोचा है.
जिसकी शिनाख्त राजस्थान प्रांत के जोधपुर जिले के बालेशर थानाक्षेत्र के ढढनियां गांव निवासी मोहन राम के रूप में हुई.पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि फर्जी बिल्टी के सहारे शराब की खेप को बिहार में पहुंचाने की फिराक में था, परन्तु पुलिस की सक्रियता से उसे दबोच लिया गया.पुलिस टीम में बबुरी थानाध्यक्ष अमित कुमार, सर्विलांस प्रभारी श्यामजी यादव और एसओजी प्रभारी शैलेंद्र सिंह और उनके टीम में शामिल पुलिस कर्मी मौजूद रहे.एसपी ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम को 50 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा किया गया है.
रिपोर्ट : रविकान्त सिंह









