
फतेहपुर; बरसात के चलते सब्जियों के भाव में आग लगी है. सबसे ज्यादा अगर किसी सब्जी के भाव बढ़े हैं तो वो है टमाटर. दिल्ली, यूपी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में टमाटर 200 से 250 रुपये किलो पहुंच गया है. टमाटर की कीमतों में भारी उछाल के चलते लोग तरह-तरह से विरोध जता रहे हैं. वाराणसी में दुकानदारों ने जेड प्लस सुरक्षा में टमाटर को रखकर विरोध जताया था, जो काफी सुर्खियों में रहा. अब टमाटर को लेकर यूपी के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है.
फतेहपुर के औंग कस्बे में दो दुकानों से चोरों ने 25 किलो टमाटर साफ कर दिए. पीड़ित दुकानदारों को जब टमाटर चोरी की बाद बता चली तो वह थाने पहुंचे और मामले की तहरीर दी. टमाटर चोरी की खबर मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आ गई. आनन-फानन में पुलिस ने दो लोगों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, चौड़गरा निवासी राम कुमार की औंग कस्बे में सब्जी की दुकान है. इसी कस्बे में नईम भी सब्जी बेचते हैं. सुबह राजकुमार और नईम जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो हैरान रह गए. दरअसल, राजकुमार की दुकान का बाहरी हिस्सा टूटा मिला. दुकान से 20 किलो टमाटर, 10 किलो अदरक और इतनी ही मिर्च गायब थी. बाकी सब्जियां सुरक्षित थीं.
इसी तरह नईम की दुकान पर भी चोरी हुई. यहां से पांच किलो टमाटर, अदरक और मिर्च गायब मिली. दोनों दुकानदारों ने पुलिस को टमाटर, मिर्च और अदरक चोरी की तहरीर दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. थानाध्यक्ष सतपाल ने बताया कि मामले में कामता प्रसाद, मोहम्मद इस्माइल निवासी कस्बा औंग के ऊपर चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.








