
डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय सूचना सेवा (IIS) में चयनित ग्रुप बी अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बुंदेलखंड के अमन गुप्ता का नाम भी है. अमन ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 12 हासिल की है और उनका चयन हिंदी भाषा के लिए हुआ है. अमन ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के ज़िला जालौन से की है. इसके बाद नई दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान से उन्होंने 2016 में पत्रकारिता में डिप्लोमा किया और तब से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं.

ऑल इंडिया रेडियो में भी बतौर कैजुअल अनाउंसर काम कर चुके अमन दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. इसके अलावा पत्रकारितासे भी जुड़े कई सम्मान उनकी झोली में हैं. उनकी पहचान देश के सबसे युवा पॉडकास्टर के रूप में है और प्रकृति के मुद्दों पर आधारित हिंदी का पहला पॉडकास्ट शुरू करने का श्रेय भी अमन को जाता है.
अमन का कहना है कि अब वो सरकार के सूचना माध्यमों में काम करेगें तो इसके ज़रिए लोगों तक सरकार की योजनाएं और सूचनाओं की जानकारी पहुंचेगी. ये उनके लिए गर्व की बात होगी क्योंकि इससे जानकारी और सूचनाओं के अभाव में जी रहे निचले तबके का सामाजिक स्तर सुधरेगा. अमन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने तमाम साथी पत्रकारों को दिया है.
बता दें केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन सीनियर ग्रेड ऑफिसर के 34 पदों पर चयन के लिए परीक्षा आयोजित की थी. इसमें हिंदी, अंग्रेज़ी और कई क्षेत्रीय भाषाओं के पद शामिल हैं. लंबे समय से इस नियुक्ति के परिणाम का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे क्योंकि किन्हीं कारणों से ये भर्ती कोर्ट में फंस गई थी. अब जाकर परिणाम घोषित हुआ है तो अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी आई है.









