सीमा हैदर के राज पता लगाने में जुटी एटीएस, खंगाल रही भारत आने का पूरा नेटवर्क, अब खुलेगा हर राज ?

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों भारत में सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ प्रेमी सचिन सिंह के पास रहने आई सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई उन्हें पाकिस्तानी एजेंट कर रहा है तो कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लेकिन अभी केंद्रीय एजेंसियों की मदद से एटीएस पाकिस्तानी सीमा हैदर के राज पता लगाने में जुटा है।

सूत्रों के मुताबिक एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के बारे में यूपी एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय कर सीमा के पाकिस्तान से यूपी आने और उसके संपर्कों के बारे में पड़ताल कर रही है।

इस मामले की जांच कर रहे नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने कई अहम जानकारियां पता लगाने के लिए यूपी एटीएस से तकनीकी मदद मांगी है। जिसके बाद साफ़ हो जायेगा की सीमा हैदर भारत 4 बच्चों के साथ अपने प्रेमी के लिए आयी है या किसी मकसद से। क्योंकि प्रेमी के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से बिना वीजा भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में होने के साथ ही खतरे में भी है।

मुझे भारत की जेल मंजूर लेकिन पाकिस्तान नहीं जाउंगी – सीमा हैदर

सीमा हैदर कहती है कि कई तरीके की तकलीफें उठाने के बाद और बहुत जद्दोजहद करने पर वो सचिन से मिल पाई है। सीमा हैदर कहतीं है कि मुझे जेल में भी डाल दो, अगर शक है तो….लेकिन मुझे वापस न भेजों।

Related Articles

Back to top button