
डिजिटल डेस्क– ईरान में हुए हिजाब विरोधी प्रदर्शन ने दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी. लोगों ने हिजाब विरोधी प्रदर्शन पर खूब बवाल किया था.सोशल मीडिया पर कई एजेडे भी चलाए गए थे. अब उसी ईरान में देशव्यापी प्रदर्शन के बाद भी सरकार की ओर से कोई बदलाव नहीं आया है.
ईरान की सरकार ने फिर से नैतिक पुलिस को सड़कों पर उतार दिया है. बता दें कि बीते साल महसा अमिनी की मौत और उस दौरान हुए जनव्यापी विरोध के बाद से नैतिक पुलिस को वापस बुला लिया गया था. क्योंकि अधिकारियों को भी हिंसक प्रदर्शन के दौरान काफी ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ा था.
अब विरोध प्रदर्शन के बाद 10 महीने बाद से नैतिक पुलिस को फिर से शुरु कर दिया गया है.
बता दें कि शरिया कानून के हिसाब से वहां कि महिलाओं को ढीला-ढाला कपड़ा पहनना होता है. और इस कानून को सही तरीके से फोलो कराने के लिए साल 2006 में पहली बार नैतिक पुलिसिंग की शुरुआत की गई थी.
नैतिक पुलिस के बलों को ईरान की सरकार ने हथियारों से लैस किया है. और इनके डिटेंशन सेंटर भी है. जहां पर गिरफ्तारी के बाद से उन महिलाओं को डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है.और वहां पर उन्हें हिजाब समेत शरिया कानून का पालन कराने की शिक्षा दी जाती है.









