
रिपोर्ट : रविकान्त सिंह, चंदौली
चंदौली : चंदौली के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति(दिशा) की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने विभागवार विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की. इससे पहले उन्होने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने को लेकर बयान दिया. कहा कि यूपी में हम 80 सीट जीतने जा रहे है. कई अन्य लोग भी एनडीए का हिस्सा बनेंगे. इसका परिणाम जल्द दिखेगा.

उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला से लेकर बूथ स्तर तक शानदार तरिके से तैयारियां चल रही है. देश का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे है. ऐसे जनता इसे देखकर पीएम के नेतृत्व को स्वीकार कर चुकी है. सुभासपा प्रमुख आपी राजभर के एनडीए में शामिल होने पर उन्होने कहा कि देश के सभी लोग जान चुके है कि मोदी के नेतृत्व में ही भारत गणराज्य का विकास संभव है. इसीलिए लोग अपनी दलों के साथ एनडीए का हिस्सा बन रहे है. कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पार्टी नौ साल की सेवा के नाम पर जनता के बीच वोट मांगने जा रही है. जल्द ही कई अन्य चर्चित चेहरे भाजपा और एनडीए का हिस्सा बनेंगे.
उन्होंने आगे कहा की इस बार भाजपा गठबंधन यूपी में 80 सीट पर परचम लहराएगा. वहीं पूरे देश में भाजपा अकेल 350 तथा सहयोगी दलों के साथ कुल चार सौ सीटों पर कब्जा करेंगी. क्योकि विपक्ष के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं बचा है. वहीं जनता भी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर चुकी है.









