ग्रामीणों के सहयोग से बनेगी पुलिस चौकी, सीओ अनिरूद्ध सिंह ने रखीं नींव की ईंट, ग्रामीणों की पहल की हो रही सराहना

चंदौली जिले के अलीनगर थानाक्षेत्र के लौदा गांव में मंगलवार को सीओ अनिरूद्ध सिंह ने पुलिस चौकी निर्माण के लिए नींव की ईंट रखा. पुलिस चौकी के भवन का निर्माण स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एकत्र किए गए चंदे किया जा रहा है. पुलिस चौकी बनने के बाद पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी.

रिपोर्ट : रविकांत सिंह, चंदौली

चंदौली : चंदौली जिले के अलीनगर थानाक्षेत्र के लौदा गांव में मंगलवार को सीओ अनिरूद्ध सिंह ने पुलिस चौकी निर्माण के लिए नींव की ईंट रखा. पुलिस चौकी के भवन का निर्माण स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एकत्र किए गए चंदे किया जा रहा है. पुलिस चौकी बनने के बाद पुलिस कर्मियों को काफी राहत मिलेगी. वहीं फरियादियों को गुहार लगाने के लिए पुलिस थाने का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा.

आपको बता दें कि लौदा गांव में वर्ष 2006 में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई थी. परन्तु भवन का निर्माण नहीं होने के चलते पुलिस कर्मी गांव के सरकारी स्कूल के एक हिस्से में रहते थे. लेकिन एक महीना पहले उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय ने लौदा चौकी का कमान संभाला तो खुद का भवन बनाने की पहल में जुट गए. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सरकारी भूमि का चिन्हित किया और मंगलवार को सीओ अनिरुद्ध सिंह और थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय के हाथों से शुभ मुहूर्त में जन सहयोग से लौंदा चौकी नींव रखी.

पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जन सहयोग से लौंदा पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है. इससे अपराध नियंत्रण और फरियादियों की समस्यओं को त्वरित गति से निस्तारण में मदद मिलेगी. कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी निर्माण के लिए सकारात्मक पहल किया है. पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया बदल रहा है. जो कि बेहतर पुलिसिंग के बदौलत संभव हो पाया है. इस दौरान प्रधान पति बच्चा लाल यादव, विनोद बिन्द, सद्दाम हुसैन, भुवाल प्रधान, मुलायम यादव, पवन प्रधान नवाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button