लखनऊ : शनिवार को समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के घर हुई छापेमारी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए कहा की बीजेपी समाजवादी पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन से घबरा गई है। इसलिए बीजेपी ने इनकम टैक्स को मैदान में उतार दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा की भाजपा सरकार ने लगातार लोगो को परेशानियां दी है, दिक्कत जिल्लत किल्लत दी है लोगो को इतनी जिल्लत का सामना करना पड़ा है इतना कभी नही देखना पड़ा।
#Raebareli
— भारत समाचार (@bstvlive) December 18, 2021
➡सपा अध्यक्ष @yadavakhilesh की प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡BJP ने यूपी को पीछे छोड़ दिया है – अखिलेश यादव
➡जनता को सरकार ने अपमानित किया
➡डरकर तीनों कृषि कानून वापस ले लिए
➡विजय रथ यात्रा को जनता का समर्थन – अखिलेश
➡किसानों का सरकार ने अपमान किया – अखिलेश यादव pic.twitter.com/t0y8ZbC4c6
समाजवादी विजय रथ जब पूर्वांचल तक दौड़ा लोगो का जन समर्थन मिला आवाज दिल्ली तक पहुच गई। बीजेपी सरकार ने किसानों का अपमान किया है किसानों को जीप से कुचल दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद भी कोई कार्यवाई नही की गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा की ये सरकार जातिवाद के आधार पर काम करती है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की जनता तैयार है बदलाव होगा हर वर्ग के लोग तैयार है। निषाद समाज के लोगो के साथ इस सरकार ने धोखा किया है सपा की सरकार बनी तो पूरा सम्मान करेगे।
इनकम टैक्स की रेड पर भी अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में जैसे जैसे हार का डर सताएगा दिल्ली से बड़े बड़े नेता आएंगे अब नेताओ के साथ इन्कम टैक्स आ गया अभी तो ईडी आएगी जाने क्या क्या अफवाह फैलाएंगे ये बीजेपी के लोग। लेकिन साइकिल की रफ्तार और तेज होगी।
#Raebareli
— भारत समाचार (@bstvlive) December 18, 2021
➡सपा अध्यक्ष @yadavakhilesh की प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡आने वाले समय में भाजपा का सफाया होगा
➡इनकम टैक्स विभाग का ही इंतजार था
➡अभी BJP के बड़े-बड़े नेता यूपी आएंगे
➡हार की डर से इनकम टैक्स विभाग को भेजा
➡राजीव राय हमारी पार्टी के प्रवक्ता हैं – अखिलेश यादव pic.twitter.com/xkmiGQ5yQv
राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर सपा प्रमुख ने कहा की छापेमारी की कार्यवाही अभी क्यो की जा रही है. पहले भी कर सकते थे पत्रकार सच दिखायेगा उस पर भी सरकार कार्यवाई करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी काग्रेस के रास्ते पर चल रही है काग्रेस भी इन्ही संस्थाओं से डराने का काम करती थी।
#Raebareli
— भारत समाचार (@bstvlive) December 18, 2021
➡सपा अध्यक्ष @yadavakhilesh की प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡इनकम टैक्स भी चुनाव लड़ने यूपी आया है – अखिलेश
➡ये छापा एक महीने पहले क्यों नहीं पड़ा – अखिलेश यादव
➡चुनाव से पहले ही छापेमारी क्यों हो रही है – अखिलेश pic.twitter.com/7hMZTCQOVk
सपा प्रमुख ने आगे कहा की बीजेपी कहती है राम राज लाएंगे राम राज समाजवाद से ही आएगा बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप देखते ही घबराते है। सपा बेटियो महिलाओं का सम्मान करती है बेटियां स्वालंबी बने इसके लिए काम किया है आगे भी करेगे 21 वर्ष में बेटियो को नौकरी मिले इसके लिए सपा काम करेगी।
भाजपा घबरा गई है इसलिए सपा के कार्यकर्ताओं नेताओ पर मुकदमे लगवा रही है. बंगाल में महाराष्ट्र में याद होगा क्या क्या कार्यवाई की कोई संस्था नही बची जो गयी न हो, किसानों की आय बेरोजगारी गरीबी की बात न हो इस लिए ईडी भेजी गई है। पीएम ने गंगा में डुबकी लगाई सीएम ने नही लगाई क्योंकि सीएम जानते है कि गंगा गंदी है।