उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सहयोगी और मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के सहादतपुरा आवास पर शनिवार सुबह 7 बजे इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम राजीव राय के घर पर करीब 2 घंटे से छापेमारी कर रही है।
इसके अलावा लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि जैनेंद्र यादव के घर को आयकर विभाग बारीकी से खंगाला रही है। आपको बता दे कि जैनेंद्र यादव अखिलेश यादव के करीबी माने जाते है। और वह अखिलेश यादव के निजी सचिव भी है। जैनेंद्र यादव की कई शहरो में जमीने है। और उनकी एक मिनरल वाटर की फैक्ट्री भी है।
वहीं आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के घर पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। मैनपुरी में मनोज यादव के घर पर आयकर विभाग छापेमारी कर रही है। बता दे कि मनोज यादव अखिलेश यादव की कोर टीम के सदस्य माने जाते है। अयकर विभाग के अधिकारी उनके घर पर लोगों से 2 घंटे से अधिक समय से पूछताछ कर रहे हैं।