
वाराणसी; पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्रों में दिखने लगा है। पूर्वी यूपी के प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर में लगातार गंगा सहित सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। गंगा में बढ़ते जलस्तर की वजह से वाराणसी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती का स्थल बदल दिया गया है। दशाश्वमेध घाट पर पानी आने की वजह से आरती स्थल को प्रवर्तित किया गया।

घाटों का टूटा आपसी जनसंपर्क, 10 फीट पीछे हटा आरती स्थल…
वाराणसी में गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। जिसके वजह से घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर बुधवार की शाम 6:00 बजे तक 63.16 मीटर पहुंच गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा का पानी दशाश्वमेध घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती स्थल जलमग्न हो गया है। यही वजह है कि गंगा आरती के लिए अब घाट से करीब 10 फीट पीछे जाकर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती की जा रही है।

इस वर्ष पहली बार बदला गया मां गंगा का आरती स्थल..
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में मां गंगा की आरती का स्थान बुधवार को पहली बार परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर बढ़ेगा वैसे-वैसे स्थान बदलता जाएगा। इसके अलावा गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों का आपसी संपर्क भी टूट गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सतर्कता भी मां गंगा की आरती के दौरान बरती जा रही। गंगा का जलस्तर बढ़ने से लगातार जल पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को गहरे पानी में जाने से रोक रहे हैं।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी









