लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश को फिर लगेगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री समेत पूर्वांचल से पश्चिमी तक कई नेता थामेंगे बीजेपी का दामन

मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नज़र अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विपक्षी दल के पिछड़े नेताओं पर साथ ही पूर्वांचल से सपा को झटका देने की तैयारी है। सूत्रों की माने जाये तो पश्चिमी यूपी से आने वाले और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे साहब सिंह सैनी अगले हफ़्ते BJP का दामन थाम सकते हैं। इसके साथ ही साथ RLD से आने वाले और बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे है राजपाल सैनी भी साहब सिंह सैनी के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

राजपाल सैनी और साहब सिंह सैनी दोनों ही पिछड़े समाज से आते हैं और साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क़द्दावर नेता माने जाते हैं, ऐसे में जहाँ ओमप्रकाश राजभर दारा सिंह चौहान के आने से पूर्वांचल को साधने कोशिश की गई थी। वहीं इन दोनों की ज्वाइनिंग से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की राजनीति को तेज करती नज़र आएगी बीजेपी।

पूर्वांचल पर भी बीजेपी की पैनी नज़र बनी हुई है एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेता सुषमा पटेल और जगदीश सोनकर भी पार्टी का दामन थाम सकते हैं, ये दोनों नेता पूर्वांचल के जौनपुर से आते हैं। जिनमें सुषमा पटेल कोर्ट में तो वही जगदीश सोनकर दलित समाज से आते हैं। सूत्रों की माने जाए तो ये चारों नेता एक ही दिन बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर बीजेपी का दामन थामेंगे ।

Related Articles

Back to top button