
लखनऊ; जनसंपर्क अभियान के बाद अब बीजेपी माइक्रो जनसंपर्क अभियान प्रारंभ करने जा रही है. माइक्रो जनसंपर्क अभियान के जरिए भाजपा मोदी सरकार द्वारा पिछले 9 सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएगी. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने आज यूपी बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ वार्ता की.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 22, 2023
➡️प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बीएल संतोष की बैठक
➡️अब माइक्रो जनसंपर्क अभियान चलाएगी भाजपा
➡️जोमैटो, स्विगी जैसे डिलीवरी बॉय के जरिए अभियान
➡️ओला-उबर चालकों के जरिए माइक्रो संपर्क अभियान
➡️BJP का मानना है ये लोग लोगों के घर-घर पहुंचते हैं
➡️इनके प्रभाव, पहुंच के माध्यम… pic.twitter.com/B38kt6pwlU
बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बात यह सामने निकल कर आई है कि बीजेपी माइक्रो जनसंपर्क के जरिए डिलीवरी बॉय जैसे की जोमैटो, स्विगी व ओला, उबर के चालकों को जोड़ेगी. यह डिलीवरी बॉय व चालक केंद्र सरकार द्वारा पिछले 9 सालों में किए गए कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएंगे. बीजेपी का मानना है कि समाज में ये लोग घर-घर पहुंचते हैं और इनका प्रभाव भी होता है. इसी प्रभाव का लाभ उठाते हुए इनके जरिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.
इसके अलावा बीजेपी ने यूपी में चलाए गए महाजनसंपर्क अभियान की भी जबरदस्त तारीफ की है. पदाधिकारियों को कहा गया है कि पूर्व पदाधिकारियों से संपर्क कर उन्हे एक्टिव करें. अगर कोई नाराज है तो उसे भी मनाया जाए.









