मेरठ के सरधना थाने में लगी भीषण आग, कई पुलिसकर्मी झुलसे !

मेरठ के सरधना थाने में शनिवार की देर शाम भीषण आग लग गई. आग की विकराल लपटे देखकर पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.

डिजिटल डेस्क; मेरठ के सरधना थाने में शनिवार की देर शाम भीषण आग लग गई. आग की विकराल लपटे देखकर पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. भीषण अग्निकांड से थाना परिसर में खड़े कई वाहन चपेट में आ गए. वहीं, थाने के आसपास स्थित घरों से लोगों को बाहर निकाला गया. लपटों की चपेट में आकर कई पुलिसकर्मी झुलस गए.

आग की चपेट में जो पुसिसकर्मी आए हैं उनका नाम कांस्टेबल केशव, हेड कांस्टेबल सुमित राजौरा, मुंशी हेमेन्द्र बताया जा रहा है. वहीं कुछ पुलिस कर्मियों के नाम के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. झुलसे सभी पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेस में खाना बनाते वक्त सिलिंडर ने आग पकड़ ली. जिसके बाद तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई. वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Related Articles

Back to top button