
हेल्थ डेस्क– गुलाब का तेल…चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए और चमकती हुई त्वचा के लिए ये तेल जबरदस्त है. गुलाब के तेल का इस्तेमाल हमारे देश में सदियों से किया जाता है.
अक्सर चेहरे पर हुए दाग और दाने को हटाने के लिए अक्सर गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है. पर अब लड़कियों के बीच में स्किन केयर को बेहतरीन करने के लिए गुलाब के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है.
गर्मी के मौसम में स्किन ड्राई हो, एक्ने,सनबर्न और पिंपल्स की समस्या हो तो आप गुलाब के तेल का इस्तेमाल करिए. गुलाब के तेल से स्किन को हाईड्रेट रखने में मदद मिलती है. साथ ही स्किन मॉइस्टचराइज रहता है. जिससे रुखी और बेजान त्वचा में निखार आ जाता है.
एक्सपर्ट की सलाह पर हर रोज गुलाब का तेल लगाने से चेहरे से झुरियां और झाइयों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.
इसके अलावा गुलाब जल का इस्तेमाल आप टोनर और फेस पैक में मिलाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप नाइट क्रीम के तौर पर भी गुलाब का तेल चेहरे पर लगा सकते है.