
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर अंतरिम रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर 26 जुलाई शाम 5 बजे तक लिए रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कोई असर नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने की इजाज़त दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को सुझाव दिया कि कल तक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करे, हाई कोर्ट मामले में बुधवार को सुनवाई करे, बुधवार तक वहां पर यथास्थिति बनाई रखी जाए।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी में हो रहे सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त तक जिला अदालत में सौपना है। ऐसे में जिला प्रशासन और एएसआई की टीम 4 अगस्त से पहले आदेश के अनुसार वजूखाने को छोड़कर सभी स्थानों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर लेना चाहती है। जिसे लेकर एएसआई की टीम ज्ञानवापी में सोमवार से सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।









