राजस्थान की राजनीति में भूचाल, अपनी ही सरकार के खिलाफ रैली करेंगे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा खुलकर सीएम अशोक गहलोत के विरोध में उतर आए हैं. उन्होंने एक नया ऐलान कर दिया है. पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा है कि वह अगले 5-7 दिनों में हम एक बड़ी रैली करेंगे, जिसमें लगभग 50,000 लोग आएंगे, रैली के बाद हम तय करेंगे कि क्या करना है.

जयपुर; राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनका सचिन पायलेट से गतिरोध पहले ही जारी है…अब वह एक नए बवाल में फंसते नजर आ रहे हैं. गहलोत पर आरोपों की छड़ी लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि दो दिनों पूर्व तक उनके मंत्रिमंडल के साथी रहे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ही हैं. राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद उन्हें मत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था.

अब राजेंद्र गुढ़ा खुलकर सीएम अशोक गहलोत के विरोध में उतर आए हैं. उन्होंने एक नया ऐलान कर दिया है. पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के ऐलान के अनुसार वह अगले 5-7 दिनों में हम एक बड़ी रैली करेंगे, जिसमें लगभग 50,000 लोग आएंगे, रैली के बाद हम तय करेंगे कि क्या करना है.

उन्होंने कहा मैं लोगों के बीच जाऊंगा और महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाऊंगा. पूरे मंत्रिपरिषद का नार्को टेस्ट होना चाहिए. आरोपी सरकार में बैठे हैं और उनकी वजह से राजस्थान महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अत्याचार में नंबर 1 बन गया है. मुझे विधानसभा में बोलने के अधिकार, राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अन्य अत्याचार का विरोध करने पर बर्खास्त किया गया.

Related Articles

Back to top button