
संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, पिछले 3 दिनों से हंगामे के चलते दोनों सदनों का कार्यवाही नहीं चल पा रही है, आज चौथे दिन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सांसदों ने भारी हंगामा किया। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान समाने आया है। उन्होने पीएम मोदी के ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में इंडिया वाले बयान पर पलटवार किया है।
आपको बता दें कि संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले बीजेपी के संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में संदन में विपक्ष को मात देने को लेकर बीजेपी ने रणनीति बनाई। इस दौरान पीएम मोदी ने भाजपा के संसदीय दल की बैठक को पीएम मोदी ने संबोधित किया। पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा। विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता, ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होने कहा कि हम मणिपुर की बात हम कर रहें हैं, प्रधानमंत्री सदन के बाहर “INDIA” को “East India Company” बोल रहें हैं ! कांग्रेस पार्टी हमेशा ‘मदर इंडिया’ यानि ‘भारत माता’ के साथ रही है। उन्होने कहा कि अंग्रेज़ों के ग़ुलाम तो भाजपा के राजनैतिक वंशज ही थे। अपनी ऊल-जलूल बयानबाज़ी से प्रधानमंत्री मोदी देश का ध्यान भटकना बंद कीजिये।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप मणिपुर में हो रही बर्बरता व भयावह हिंसा पर संसद में कब बयान देंगे ?, मणिपुर के लोगों के घावों में मरहम लगाकर, वहाँ शान्ति कब बहाल करेंगे ? विपक्ष देश को दिशा दे रहा है। प्रधानमंत्री खुद ही दिशाहीन हो गए हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी संसद में मणिपुर के बारे में बोलिये, INDIA यानि भारत को भला-बुरा कहकर प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को छोटा मत कीजिये। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि आपको North East पर Act EAST Policy नहीं दिख रही, पर आपको EAST India Company दिख रही है ! इस INDIA ने ही अंग्रेज़ों की East India Company को हराया था। इस INDIA ने ही Indian Mujahideen को भी हराया था।









