
प्रयागराज; ज्ञानवापी के ASI सर्वेक्षण मामले पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है. मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी जिला न्यायालय के ASI सर्वे कराने वाले आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की है. इस मामले पर सुनवाई प्रारंभ हो चुकी है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष के वकील कोर्ट पहुंच चुके हैं. हिंदू पक्ष की तरफ से वकील विष्णुशंकर जैन मामले की पैरवी कर रहे हैं.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 26, 2023
➡️ज्ञानवापी में ASI सर्वे मामले पर सुनवाई
➡️ज्ञानवापी सर्वे पर आज आ सकता है फैसला
➡️हिंदू पक्ष के वकील विष्णुशंकर जैन कोर्ट पहुंचे
➡️इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुनवाई करेंगे
➡️9.30 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू होगी
➡️मुस्लिम पक्ष ने सर्वे पर रोक की… pic.twitter.com/KCvnlG8oPt
गौरतलब है कि वाराणसी जिला जज के ज्ञानवापी का ASI सर्वे कराने वाले आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट ने ASI सर्वे पर कुछ दिनों तक रोक लगाकर मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था. जिसके बाद आज इस मामले पर सुनवाई हो रही है. दोनों पक्ष के वकील कोर्ट में दलील रख रहे हैं. मामले की सुनवाई इलाहाबाद के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रिटिंकर दिवाकर की कोर्ट कर रही है.
मुस्लिम पक्ष ने तीन आपत्तियां जताई हैं…
मुस्लिम पक्ष ने कहा कि ASI ने इस मामले में इतनी तेजी क्यों दिखाई?
सर्वे से ज्ञानवापी के मूल स्वरूप को नुकसान हो सकता है?
SC ने निचली अदालत को कहा था कि मुकदमा सुनने लायक है अथवा नहीं? इससे आगे बढ़कर सर्वे कराने का फैसला दे दिया गया.
हिंदू पक्ष की दलील
हिंदू पक्ष का कहना है कि रामजन्म भूमि में ऐसा सर्वे हुआ था? वहां कोई नुकसान किसी तरह का नहीं हुआ.
मुस्लिम पक्ष सर्वे से क्यों डर रहा है? सच्चाई सामने आने क्यों नहीं देना चाहता?









