ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामला; कोर्ट में बुलाए गए ASI के एक्सपर्ट, अदालत में 4 बजे होगा सर्वेक्षण का डेमो

इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले को लेकर चल रही सुनवाई लंच ब्रेक के चलते रुक गई है. लंच के बाद सुनवाई दोपहर 2 बजे फिर से सुनवाई होगी. हाई कोर्ट ने मुख्य न्यायधीश ने हिंदू व मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनी हैं. मुस्लिम पक्ष की मांग है कि मस्जिद का सर्वेक्षण रोक दिया जाए.

प्रयागराज; इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले को लेकर चल रही सुनवाई लंच ब्रेक के चलते रुक गई है. लंच के बाद सुनवाई दोपहर 2 बजे फिर से सुनवाई होगी. हाई कोर्ट ने मुख्य न्यायधीश ने हिंदू व मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनी हैं. मुस्लिम पक्ष की मांग है कि मस्जिद का सर्वेक्षण रोक दिया जाए. जबकि हिंदू पक्ष की मांग है कि सर्वेक्षण किया जाना चाहिए जिससे सच्चाई सामने आ सके.

मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में दलील दी है कि सर्वेक्षण से इमारत को नुकसान पहुंच सकता है. मामले की सुनवाई करते हुए CJ ने कहा है कि ज्ञानवापी परिसर में कोई भी ड्रिलिंग नहीं होनी चाहिए. जिस पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि नो ड्रिलिंग. जिस मशीन से सर्वे होगी वो लॉन में जैसे मूव किया जाता है वैसी होगी. इस तरह की सभी मशीन पूरी दुनिया में स्वीकार्य हैं. CJ ने कहा कि ASI के एक्सपर्ट को आज 4 बजे बुलाया जाए.

CJ ने ASGI से कहा कि मैं कोई तकनीकी दक्ष व्यक्ति नहीं हूं. किसी ऐसे व्यक्ति को बुलाइए जो डेमो को देख सके. कोर्ट के आदेश पर 4 बजे ASI एक्सपर्ट को बुलाया गया है. फिलहाल मामले की सुनवाई पर ब्रेक लगा है. लंच के बाद 2 बजे फिर से सुनवाई प्रारंभ होगी.

Related Articles

Back to top button