नोएडा पुलिस ने एक ई- रिक्शा से 45 लाख की नकदी की बरामद, 1 ओरोपी अरेस्ट

कमिश्नरेट पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. नोएडा में इन दिनों पुलिस हवाला कारोबार के खिलाफ मुहिम चल रही है. मुहिम के तहत पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक ई-रिक्शा से 45 लाख की नकदी बरामद की.

नोएडा; कमिश्नरेट पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. नोएडा में इन दिनों पुलिस हवाला कारोबार के खिलाफ मुहिम चल रही है. मुहिम के तहत पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक ई-रिक्शा से 45 लाख की नकदी बरामद की. पुलिस को इस बात का संदेह है कि यहा बड़ी रकम हवाला कारोबार की है. नकदी के साथ पुलिस ने हवाला कारोबार में संलिप्त 1 युवक को भी अरेस्ट किया है.

45 लाख की नकदी में सभी नोट 2000 के हैं. पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 5 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए युवक से आईटी विभाग, नोएडा पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस इस बाद की पड़ताल करने में जुटी है कि कहीं काले धन को सफेद करने में कोई बड़ा गैंग तो लिप्त नहीं है.

यह बड़ी कामयाबी थाना 113 पुलिस के हाथ लगी है. बरामद दो हजार के नोटों को 500 के नोट में बदलने को लेकर ठिकाने लगाना था. लेकिन इसके पहले ही नकदी पुलिस के हाथ लग गई. पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है उसका नाम जगजीवन बताया जा रहा है. यह मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके का रहने वाला है. युवक से पूछताछ पर पुलिस रुपयों के असल मालिक तक पहुंचने की कवायद में जुटी है.

Related Articles

Back to top button